सागर। आज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा मकरोनिया स्थित ट्रैक्शन सब-स्टेशन यूनिट में इंडस्ट्रियल विजिट की गई। उक्त विजिट का निर्देशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंचार्ज प्रोफेसर आशीष वर्मा द्वारा किया गया।
डॉ. आशीष वर्मा ने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर इस विजिट के लिए अनुमति देते हुए रवाना किया। साथ ही छात्रों को तकनीकी एवं प्रायोगिक ज्ञान आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। इंडस्ट्रियल विजिट का मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट की लेक्चर डॉ.अलका दुबे द्वारा किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के टीआरडी विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री आदित्य पाठक द्वारा विद्यार्थियों को रेल्वे ट्रैक्शन के बारे में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गई, जो इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ शुभा सोनी ने इस विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग किया।