Tuesday, January 13, 2026

सागर के देवरी पहुंचे सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा 

Published on

सागर के देवरी पहुंचे सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा 

सागर। देवरी विधानसभा सीट पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने देवरी सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजबिहारी पटेरिया के समर्थन में मंडी परिसर में सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जो सवा साल के लिए आई थी।

मुझे पता चला कि कमलनाथ अभी खुरई आए थे। वे बोल रहे थे कि बच्चा कोई के घर हुआ और श्रेय भारतीय जनता पार्टी ले लेती है। उन्होंने 15 साल में सरकार बनाई। वह भी ढंग से नहीं चलाई। 15 साल में मोड़ा हुआ, उसी को चूम-चूमकर मार दिया। बात हमसे कर रहे। कमलनाथ ने 15 महीने में करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार चलाई। तुमने पाप किया। कमलनाथ पूछते हैं मैंने क्या पाप किया था जो सरकार गिरा दी। तो सुनो कमलनाथ तुमने पाप किया था। मेरी बहनों के खाते में मैं एक हजार रुपए डालता था। तुमने एक हजारर डालना बंद कर दिए। योजनाएं बंद कर दी। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के खातों में दी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में अभी 1250 रुपए डाल रहा हूं। पैसों की जुगाड़ होते ही 3000 तक डालूंगा। किसानों को भी लाभ दूंगा। बगैर जमीन वालों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा।सिंचाई की व्यवस्था होगी, गांव नहीं होंगे विस्थापित

मंच से सीएम ने कहा कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था नहीं की गई। हर्ष यादव कहते हैं मैं क्या करूं सरकार में नहीं हूं। मामा वचन देता है कि सिंचाई की व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि गांव विस्थापित होंगे। टाइगर रिजर्व बनेगा। लेकिन में भरोसा दिलाता हूं की कोई गांव विस्थापित नहीं होगा। कांग्रेस के लोग झूठ बोल रहे हैं। देवरी में कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव से है

बीजेपी के पटेरिया का मुकाबला सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। यहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी लगातार दो बार से विधायक हर्ष यादव को बनाया है। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक बृजबिहारी पटेरिया को मैदान में उतारा है। दोनों ही प्रत्याशियों की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। विधानसभा में माना जा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

Latest articles

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय जोन स्तरीय कार्यशाला का सफल समापन

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय...

सागर में हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने खुद उनके घर पहुँचे कलेक्टर संदीप जी आर

दफ्तर की फाइलों से गाँव की पगडंडियों तक: हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने...

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की छतरपुर जिला इकाई साधारण सभा में 200 से ज्यादा पत्रकार सदस्य हुए शामिल

हम सबको मिलकर एकजुटता से संगठन को मजबूत बनाना है : अंशू मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार...

More like this

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय जोन स्तरीय कार्यशाला का सफल समापन

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय...

सागर में हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने खुद उनके घर पहुँचे कलेक्टर संदीप जी आर

दफ्तर की फाइलों से गाँव की पगडंडियों तक: हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने...

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...
error: Content is protected !!