MP: भोपाल में BSNL कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए CBI ने धर लिया, वे BSNL के सुल्तानिया रोड स्थित ऑफिस में पदस्थ हैं। CBI से BSNL के ही जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर (JTO) अवध साहू ने शिकायत की थी। बताया था कि महेंद्र सिंह ने चार्जशीट में से नाम हटाने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड की है। CBI ने शिकायत की जांच करने के बाद मामला संज्ञान में लिया। जाल बिछाकर राकेश सिंह के जरिए महेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
Bhopal: जनरल मैनेजर को 15 हजार की घूस लेते CBI ने धरा
Published on


