7 एम.पी. बटालियन की छात्राओं ने फेस पेंट के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा के मार्गदर्शन में चलायी जा रहे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत युवा मतदाताओं को मतदान के मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे की उपस्थिति में 7 एम.पी. बटालियन की छात्राओं ने फेस पेंट के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। स्वीप कोर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने बताया जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न नवाचार किये जा रहें है। इस कार्यक्रम में केयर टेकर कीर्ति रैकवार, डॉ. संगीता मुखर्जी, निरंजला सेन, तनिष्किा राजपूत, सुजाता सेन, बेबी लोधी, देवंती गौड़, काजल ठाकुर, आयुषि श्रेजल, पूनम, राखी, पूजा उपस्थित थी।