होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सोलहवीं विधानसभा के लिए 2 हजार 533 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे भाग

सोलहवीं विधानसभा के लिए 2 हजार 533 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे भाग सागर, मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए होने जा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सोलहवीं विधानसभा के लिए 2 हजार 533 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे भाग

सागर, मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में प्रदेश में 2 हजार 533 प्रत्याषी निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय (स्वतंत्र) उम्मीदवार शामिल है। प्रदेश में 2280 पुरूष अभ्यर्थी, 252 महिला अभ्यर्थी और एक थर्ड जेंडर प्रत्याषी निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।जिलों में मशीनों की एफएलसी और द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में होगी।

RNVLive

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Total Visitors

6192263