पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक हजार मे दी पति को मारने की सुपारी 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक हजार में दी पति को मारने की सुपारी 

भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में शराब दुकान के पीछे पत्थर से सिर कुचलकर की गई अमर कुमार यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अमर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची थी। प्रेमी ने दो लोगों को अमर की हत्या की सुपारी दी थी। हत्या करने के पहले उन्हें सिर्फ एक हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि 35 वर्षीय अमर पुत्र बटनलाल यादव पहले करोंद में रहता था। पेशे से राजमिस्त्री अमर तीन माह पहले ईंटखेड़ी में रवि मीणा के मकान में पत्नी सरिता और आठ साल के बेटे के साथ आकर रहने लगा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे अमर का खून से लथपथ शव शराब दुकान के पीछे पड़ा मिला था। पूछताछ करने पर उसकी पत्नी ने बताया कि अमर शुक्रवार रात नौ बजे घर से निकले थे। उसके बाद घर नहीं लौटे। पत्नी के चेहरे पर शिकन तक नहीं

इस मामले में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो महसूस किया कि घटना के बाद भी अमर की पत्नी सरिता के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। पुलिस ने जब सरिता के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह लगातार किसी से संपर्क में रहती थी। पड़ोसियों ने भी बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। पुलिस ने सरिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी ग्राम अगरिया छापर, ईंटखेड़ी निवासी 25 वर्षीय नरेश सिलावट के साथ साजिश रचकर पति की हत्या कराना कबूल कर लिया।

रोहित को भैया कहकर बुलाता था अमर

नरेश ने अमर को रास्ते से हटाने के लिए अमर के पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय रोहित वंशकार उर्फ पप्पा से बात की। रुपयों का लालच देकर रोहित ने हथाईखेड़ा, आनंद नगर में रहने वाले अपने दोस्त 19 वर्षीय धनराज उर्फ धन्ना को भी अमर की हत्या करने के लिए राजी कर लिया। पड़ोसी होने के कारण अमर, रोहित को भैया कहकर बुलाता था।

शराब पिलाने का लालच देकर साथ ले गया था 

साजिश के तहत नरेश ने अमर की हत्या के लिए सिर्फ एक हजार रुपये दिए थे। बाकी रुपये हत्या करने के बाद देने का वादा किया था। एक हजार रुपये मिलने पर रोहित, अमर को शराब पिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था। वहां पहले से धनराज भी मौजूद था। दोनों उसे शराब पीने के लिए शराब दुकान के पीछे एक खाली प्लाट पर ले गए थे। वहां जमकर शराब पिलाने के बाद रोहित और धनराज ने पत्थर से सिर कुचलकर अमर को मार डाला था। उसके बाद वहां से फरार हो गए थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top