रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई, दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सतना। लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर एसजीएसटी विभाग के कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से एसजीएसटी विभाग के कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने जीएसटी नंबर और शोरूम की लोकेशन को वेरीफाई करने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी। उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो यह बात सत्यापित हुई कि वास्तविकता में आरोपी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
बता दें कि इस पर बुधवार को ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई थी। वहीं, आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से दो हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।