गर्भवती प्रेमिका की पत्थर पटककर करदी थी हत्या,पुलिस ने पकड़ा आरोपी
कटनी। जिले में नव विवाहित युवक ने गर्भवती प्रेमिका की पत्थर पटककर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों के बीच लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के अनुसार 28 सितंबर को ढीमरखेड़ा थानांतर्गत रामपुर परासी हार के जंगल में एक युवती की रक्तरंजित लाश मिली थी। युवती की हत्या मुंह दबाकर व पत्थर पकड़कर की गई थी। मृतिका की शिनाख्त काजल कोल (22) निवासी रामपुर के रूप में हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि गांव में रहने वाले सुमित उर्फ संजू कोल से उसके प्रेम संबंध थे। युवती लगभग एक साल पहले भी गर्भवती हुई थी तो परिजनों से युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया था। युवती का गर्भपात करवा दिया गया था। युवक का विवाह लगभग 6 माह पूर्व हुआ था। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। घटना से बाद से युवक लापता था, जिसे पुलिस ने सागर जिले से अभिरक्षा में लिया। युवक ने पूछताछ के लिए बताया कि शादी के बाद भी उसके व काजल के बीच प्रेम संबंध थे। दूसरी बार गर्भवती होने पर वह उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। बदनामी के डर से उसने प्रेमिका को मिलने के लिए जंगल में बुलाया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।