33/11 केवी के नए उप-केंद्र बनेंगे,विद्युत लाइन का विस्तार जारी

0
1

33/11 केवी के नए उप-केंद्र बनेंगे,विद्युत लाइन का विस्तार जारी

सागर। जिले भर में विद्युत वितरण केंद्रों में सुधार के लिए काम जारी हो गए हैं, अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर ने बताया कि जिले में 2 चरणों में सुधार कार्य होंगे, पहले चरण में 33/11 केवी के उपकेंद्रों और केपेसिटर बैंकों की स्थापना, 33/11 केवी लाइनों का विस्तार, इंटर कनेक्शन एवं कंडक्टर तारों की क्षमता वृद्धि के साथ एलटी लाइनों के तारों को बदलकर उनके स्थान पर केबल लगाई जाएगी है।
कृषि फीडरों का सेपरेशन और मीटरीकरण के कार्य को पहले चरण में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सुधार कार्य पर जिले में 3.59 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ढाई वर्ष में 73 हजार 589 सिंगल फेस एवं थ्री फेस मीटर लगाए जाएंगे। जो सागर शहर, रहली संभाग के अंतर्गत देवरी शहर, गढ़ाकोटा शहर एवं रहली शहर में स्थापित होंगे। पुराने मीटरों के स्थान पर नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर, डीटीआर मीटर लगाने का काम शुरू हो है। इसके चुका अलावा सागर जिले में 33/11 केवी उप-केंद्र बामौरा, सानीधा, लुहारी एवं समनापुर में कार्य जारी हैं।