पुलिस ने चोरियों का खुलासा करके मशरूका जप्त एवं आरोपी को मशरूका सहित गिरफ्तार किया
MP: टीकमगढ़ जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत हुई चोरियों की पतारसी एवं बरामदगी हेतु पुलिस ने कार्यवाई करते हुए खुलासा किया, पुलिस ने बताया कि महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा लगातार निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से निम्नलिखित चोरियों का खुलासा कर चोरी गया मसरूका जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया :-
1- अप0क्र0 396/23, धारा 379 ताहि. में दिनांक 21.05.23 को फरियादी राजेंद्र सिंह पुत्र सोने जू बुंदेला निवासी करमारइ चौकी खिरिया के लड़के की शादी में गुलाब मैरिज गार्डन टीकमगढ़ से एक काले रंग के बैग में रखें सोने चांदी के जेबरात कुल मसरूका 486164/- रुपए के कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था। उक्त घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बतन सिंह पिता चंदर सिंह सांसी निवासी गुलखेड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश द्वारा चोरी करना पाये जाने से चोरी गये सम्पूर्ण सोने चांदी के जेबरात जप्त किये गये।
2- अप0क्र0 511/23 धारा 379 ताहि. में दिनांक 28.06.23 को फरियादी दयाराम पिता बुधुराम यादव उम्र 62 साल निवासी पनियारा खेरा बल्देवगढ़ के मिश्रा तिराहा टीकमगढ़ पर 80000/- रुपए जो बैग में रखे थे फरियादी ने अपनी साइकिल पर टांग दिये थे। उक्त बैग दो अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। उक्त घटना का खुलासा करते हुए विधि विधि विरुद्ध बालक एवं बतन सिंह पिता चंदर सिंह सांसी निवासी गुलखेडी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश द्वारा चोरी किए गए थे। चोरी गई राशि में से 73600/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार क्र. एमपी 09 WF 3616 जप्त की गई।
3- अप0क्र0 802/23 धारा 379 ताहि.मे फरियादी अरुण पुत्र बृज बिहारी अग्रवाल के अस्पताल चौराहा टीकमगढ़ स्थित प्रिया मेडीकल से दिनांक 29.09.23 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल में रखी गुल्लक से 80000/- रूपये चोरी कर लिए गए थे । उक्त घटना का खुलासा करते हुए चोरी गई राशि में से 75000/- रूपये विधि विरुद्ध बालक से जप्त किये गये ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 आनंद राज, प्र0आर0 सतीश, प्र0आर0 बृजकिशोर, प्र0आर0 कैलाश, प्र0आर0 गजाधर, आर0 मुकेश राजगिर, आर0 अरविंद, आर0 हरेंद्र, आर0 आशीष, आर0 शिवशंकर का सराहनीय योगदान रहा।