केबीसी के वीडियो में छेड़छाड़, फैक्ट चैक में हुआ खुलासा
नकली वीडियो में सीएम को बताया गया घोषणा मशीन
सागर। केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे एडिट कर सोशल साइट पर छोड़ा गया हैं। वीडियो में सागर जिले के खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी केबीसी में अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं और सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस वीडियो से छेड़छाड़ कर वीडियो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए सवाल पूछा जा रहा है। वीडियो सामने आते ही शासन-प्रशासन हरकत में आया और तत्काल वीडियो की जांच कर उसे फर्जी करार देकर कार्यवाई की तैयारी की जा रही हैं।
KBC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर सीएम श्री @ChouhanShivraj की छवि धूमिल करने के इरादे से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो वायरल किया जा रहा है,यह फेक है।
–
सही वीडियो इस लिंक पर क्लिक कर देखें https://t.co/RvEfgHD5Om pic.twitter.com/USlRylDopK— Jansampark Fact Check (@JansamparkFC) October 8, 2023
मामला- सोशल मीडिया पर केबीसी का एक एडिट वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी से 20 हजार रुपए के लिए छटवां सवाल पूछा जा रहा है कि इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है? इस सवाल का जवाब भी बताया जा रहा है। लेकिन यह वीडियो फर्जी है। उक्त वीडियो केबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किया गया है। जिसे छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के इरादे से वारयल किया गया।
ओरिजनल वीडियो का सवाल
कौन बनेगा करोड़पति के 14 वें सीजन में सागर के खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी हॉट सीट पर पहुंचे थे। केबीसी में खेलते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनसे छटवां सवाल इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है ? 20 हजार रुपए के लिए पूछा था। जिसका सही जवाब “पिकू” था। केबीसी शो खेलते हुए भूपेंद्र चौधरी ने 50 लाख रुपए जीते थे। भूपेंद्र चौधरी बोले- वायरल वीडियो फर्जी वायरल वीडियो में हॉट सीट पर बैठे दिख रहे भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वारयल वीडियो में मुख्यमंत्री जी के बारे में बताया जा रहा है। उक्त वीडियो सरासर गलत और फर्जी है । मैं वीडियो का खंडन करता हूं। वायरल वीडियो में जो सवाल बताया जा रहा है, वह मुझसे पूछा ही नहीं गया। सही सवाल जो पूछा गया था वह है इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है ? जिसका सही जवाब पिकू था। पर एडिट कर वीडियो में गलत सवाल जोड़ दिया गया हलाली लोगो ने यह एपिसोड देखा है और चर्चाये है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई हैं।