कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा लगवा रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 53 लाख की डिजिटल करेंसी बरामद

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा लगवा रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 53 लाख की डिजिटल करेंसी बरामद

पन्ना। कोतवाली पुलिस ने विश्व कप के भारत पाकिस्तान मैच में चल रहे क्रिकेट सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों रुपए का सट्टा खिलवा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से सट्टा ‘खेलने में उपयोग की जा रही आईडी में 15 लाख 7 हजार 950 क्वाइन का वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेन्सी) और अन्य सट्टा आईडी में कुल 38 लाख 6 हजार 950 क्वाइन के वर्चुअल अमाउंट के लेन देन की जानकारी मिली है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग व्यक्तियों से लाखों रुपए के हिसाब किताब का रजिस्टर जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को विश्व कप के भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान सूचना मिली कि नगर के बड़ा बाजार स्थित एक स्थान पर एक शख्स क्रिकेट सट्टा खिलवा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हार जीत की बाजी लगवा रहे 1 व्यक्ति को पकड़ लिया। जो अपने घर के बाहर सड़क किनारे लाइट में एक रजिस्टर में हिसाब किताब लिखकर सट्टा चला रहा था। जिसकी पहचान आनन्द जडिया निवासी बड़ा बाजार के रूप में की गई है।

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को चेक किया, मोबाइल में क्रिकेट विश्व कप के दौरान सट्टा लगाने संबंधी जानकारी पाई गई। आरोपी के कब्जे से मोबाइल में कुल 15 लाख 7 हजार 950 क्वाइन का वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेन्सी) के साथ ही सट्टा खिलाने वाली आईडी से अन्य अलग अलग आईडी में 38 लाख 6 हजार 950 क्वाइन वर्चुअल अमाउंट का लेन देन सहित कुल 53 लाख 14 हजार 800 क्वाइन वर्चुअल अमाउण्ट और एक रजिस्टर जिसमें सट्टा संबंधी लाखों रूपए के लेन देन संबंधी जानकारी बरामद की गई। –
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में सट्टा अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top