शादी की पांचवीं सालगिरह पर महिला बैंककर्मी फंदा लगाकर दी जान ….

शादी की पांचवीं सालगिरह पर महिला बैंककर्मी फंदा लगाकर दी जान ….

भोपाल। राजधानी के पिपलानी इलाके में एक महिला बैंककर्मी ने सोमवार सुबह सात बजे फांसी लगा ली। इसी दिन उसकी शादी की पांचवीं सालगिरह थी। महिला यूनियन बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत थी और इन दिनों अवकाश पर चल रही थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है जिसमें लिखा मिला है कि बेटों की देखरेख अच्छी तरह से करना। महिला का छह माह पहले प्रसव हुआ था। उसने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया था, जिससे वह अवसाद में रहती थी। उनको लगता था कि उनका बेटा बीमार बना रहेगा। ऐसी कई बातें अवसाद का कारण थीं। पति अंकेक्षण विभाग में कार्यरत है

पिपलानी पुलिस के मुताबिक प्रीति तिग्गा पति डेविड खाका हाउस नंबर 84, पूर्वांचल फेस टू पिपलानी में रहती थी और यूनियन बैंक में क्लर्क थी। उनके परिवार में पति डेविड खाका के अलावा के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा तीन साल का स्टीफन और छोटा बेटा आस्टिन छह महीने का है। डेविड शासकीय अंकेक्षण विभाग में नौकरी करते हैं। छह माह पूर्व ही आस्टिन का जन्म हुआ था। आस्टिन प्रीमैच्यौर था। प्रीति को लगता था कि वह बौना रह जाएगा। इसी बात को लेकर वह तनाव में रहती थी। प्रीति और डेविड की सोमवार को पांचवी सालगिरह थी। इस मौके पर प्रीति की मां भी आई हुई थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top