Sunday, December 28, 2025

मैहर के जिला बनने के बाद पहली बार दौरे पर पहुंचे सीएम

Published on

मैहर के जिला बनने के बाद पहली बार दौरे पर पहुंचे सीएम

मैहर। मैहर नया जिला बनने के बाद पहली बार सीएम शिवराज शनिवार मैहर पहुंचे। उन्होंने माता शारदा को मैहर जिला समर्पित किया। उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मां शारदा का दर्शन-पूजन किया। मैहर को जिला बनाए जाने के 48 घंटे के अंदर सीएम जिले में आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर जिला को माता शारदा के चरणों मे समर्पित करते हुए यहां मां शारदा लोक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और मैहर की नई कलेक्टर रानी बाटड को मंच पर बुलाकर कहा कि मुझे यहां जमीन चाहिए। मैंने आचार संहिता के पहले ही माई लोक के लिए पैसे सुरक्षित रख दिए हैं। यहां ‘हरकी पौड़ी’ की तरह ‘माई की पैड़ी’ भी बनेगी।

शिवराज ने महिलाओं से कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार हूं। बहनों हर एक के घर में नल लगेगा। किसानों के खेत को पानी मिलेगा। कोई खेत बिना सिंचाई का नहीं रहेगा। कमलनाथ कहते हैं, हम नारियल फोड़ते घूम रहे हैं तो हां हम नारियल फोड़ते हैं। आज हमने जिले का नारियल फोड़ा…। शारदा लोक का नारियल भी फोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि बहनों को आज 1250 रुपए दे रहा हूं तो कइयों को बहुत परेशानी हो रही है। अभी और पैसों का इंतजाम कर रहा हूं। धीरे-धीरे इसे तीन हजार तक करूंगा। बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। कोई भी आवास-भूमिहीन नहीं रहेगा। सभी को जमीन का टुकड़ा देंगे। पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। सबके पास पक्का घर हो, इसके लिए पैसे देंगे। जिनके नाम पीएम आवास में छूट गए है उन सबके नाम फिर से जोड़े जा रहे हैं। ये शिव संकल्प है। ये भाजपा की सरकार है। मामा की सरकार है। जनता की तकलीफें दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं, कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं। माता शारदा के आशीर्वाद से कह रहा हूं कि विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। कांग्रेस ने हमारी योजनाएं बंद कर दी। जनता से उसका हक छीन लिया। लेकिन हमने लैपटॉप, साइकिल और इस बार स्कूटी भी दे दी। ये परिवार की सरकार है। आपकी सेवा के लिए सीएम बना हूं। बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। अहाते बंद करा दिए। अब अगर 50 फीसदी महिलाएं लिखकर दे देंगी तो शराब की दुकान भी बंद करा देंगे।हमारे दिल में विकास और जनता की सेवा की तड़प है। बताओ…मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी सरकार चला रहा हूं। अगर अच्छी सरकार चला रहा हूं तो क्या अच्छा काम करने वाले को आपका आशीर्वाद मिलना चाहिए या नहीं। अगर आप तैयार हैं तो आशीर्वाद देने का संकल्प लीजिए। सीएम शिवराज सिंह ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनता से पूछा कि माई शारदा के चरणों में बैठकर सच बोलना कि मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या नहीं ? उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भी मातारानी को श्लोक समर्पित करते हुए की।

Latest articles

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी बाल वाटिकाएं

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी...

सड़क हादसों का गढ़ बना मकरोनिया, नगर पालिका के कारनामे

सागर। मकरोनिया रहवासी क्षेत्र से गुजरे सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर नगर पालिका द्वारा कराए...

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख की लागत..

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख...

More like this

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी बाल वाटिकाएं

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी...

सड़क हादसों का गढ़ बना मकरोनिया, नगर पालिका के कारनामे

सागर। मकरोनिया रहवासी क्षेत्र से गुजरे सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर नगर पालिका द्वारा कराए...

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...