दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार जबलपुर में सम्पन्न

दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार जबलपुर में सम्पन्न

सागर। दिनांक 9 से 10 सितंबर को महाकौशल जबलपुर में दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एच एच एफ टीम ने आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू भैया) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं जबलपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के चतुर्वेदी उपस्थित रहे। सेमिनार में प्रमुख वक्ता के रूप में मुंबई से पधारे डॉ कृष्ण कुमार एवं डॉ अमोल राने थे। पूरे देश से आए हुए होम्योपैथिक डाक्टरो ने सेमिनार में हिस्सा लिया

प्रमुख वक्ता डॉ डिंडे ने बहुत सारे केस दिखाकर एवं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी माइंड मेथड से होम्योपैथी चिकित्सा को कितना आसान बना दिया यह जानकारी दी एवं डॉ अमोल राने ने इनफर्टिलिटी जो कि आज के समय एक सामान्य समस्या हो गई है उसे कैसे होम्योपैथिक मेडिसिन से ठीक किया जा सकता है यह बताया एवं उसके कुछ केस दिखाएं।

इस सेमिनार का आयोजन मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एच एच एफ टीम के द्वारा किया गया। 

इस सेमिनार की जानकारी डॉ अतुल ताम्रकार एवं डॉ शिल्पा ताम्रकार ने दी सेमिनार के सफल आयोजन पर समस्त टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी। आगे उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में होते रहेंगे सेमिनार में सागर नगर के डॉ दंपति डॉ अतुल ताम्रकार एवं डॉ शिल्पा ताम्रकार को नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top