पुलिस अधीक्षक दफ़्तर के सामने युवती ने पीया जहर
अति पुलिस अधीक्षक अस्पताल लेकर पहुंचे युवती को
शिकायत लेकर पहुँची थी युवती
सागर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय के सामने एक 27 वर्षीय युवती ने जहर पी लिया युवती बदहवास होकर सड़क पर गिर गई तभी एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा मौके पर पहुंचे और स्वयं के वाहन से युवती को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है युवती के ने अधीकृत रूप से अभी कुछ बताया नही पुलिस को युवती के पास से एक आवेदन मिला है। जिसमें उसने अपनी पीड़ा और शिकायत लिखी है। हालांकि पुलिस आवेदन के संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोई जहरीला पदार्थ पीने वाली युवती पूनम पुत्री राजाराम प्रजापति उम्र 27 साल निवासी मस्जिद वार्ड छोटी बजरिया बीना की है। उसने 21 अगस्त को बीना थाने में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में बताया था कि वह बीना के मस्जिद वार्ड में किराए के कमरे में रहती है। यहां वर्ग विशेष के लोग उसे परेशान कर रहे थे। शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवती को लगातार परेशान किया जा रहा था। लेकिन बीना में सुनवाई नहीं हुई तो युवती मंगलवार को सागर एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची थी। लेकिन यहां उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। मामले में युवती का इलाज चल रहा है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में जांच की जा रही है। युवती के बयान लिए जाएंगे। और जांच के दौरान जो भी सबूत सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाई होगी।