रिश्ते के फूफा ने जंगल में की भतीजों को मारने की कोशिश,जान बचाकर भागे भतीजे

रिश्ते के फूफा ने जंगल में की भतीजों को मारने की कोशिश,जान बचाकर भागे भतीजे

पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रिश्ते के फूफा ने दो नाबालिग मासूम बच्चों को जंगल ले जाकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन मौका पाकर एक बच्चा जंगल से भागने में कामयाब हो गया।

जिसके बाद उसने जंगल में भ्रमण कर रही वन विभाग की टीम को आपबीती सुनाई। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी ने पुलिस को बुलवाया और मौके पर पहुंची। पवई पुलिस ने फूफा से दूसरे बच्चों को छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं एक की हालात में सुधार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रिश्ते के फूफा ने अपने दो नाबालिग भतीजों को सिल्वर फॉल के जंगल में ले जाकर मारपीट की। नाबालिग बच्चे पवई में अपने चाचा के साथ किराए के मकान में रहकर एक स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सोमवार की दोपहर रिश्ते के फूफा श्याम सुंदर 6 सिंगरौल निवासी पड़ेरी कमरे में आए और जंगल से पेड़ पर चढ़कर दवाई तोड़ने की बात कहने लगे।

साथ ही दोनों बच्चों को बहला-फुसला कर बाइक में बैठाकर सिल्वर फॉल के जंगल में ले गया। जहां दोनों बच्चों के साथ मारपीट की और पत्थर से मारने लगा। जिससे दोनों बच्चे लहू लुहान हो गए। उनमें से एक बच्चा मौके से भागने में सफल हुआ और पास ही में वन विभाग की टीम जंगल भ्रमण पर थी। इसकी जानकारी मासूम ने रोते बिलखते वन विभाग टीम को दी।

वन विभाग की टीम ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। जिस पर एसआई सुयश पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद जंगल से दोनों घायल बच्चों को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।जहां दोनों बच्चों का प्राथमिक इलाज किया गया,लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण

उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
साथ ही पुलिस ने फूफा को हिरासत में लिया। घटना के बाद दोनों मासूम बच्चे डरे सहमे है और मामले की शिकायत पवई पुलिस थाने में की गई है।

वहीं इस मामले पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर ने बताया कि वन विभाग की सूचना पर जंगल से एक व्यक्ति के चंगुल से दो बच्चों को छुड़वाया गया है। मौके पर दोनों बच्चे घायल अवस्था में मिले है। दोनों बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है और आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं एसडीओपी ने बताया कि फूफा ‘ ने बच्चों को जान से मारने की कोशिश क्यों की है, अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन बच्चो के परिजनों से पुरानी रंजिश का कारण प्रतीत हो रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top