हिन्दू संगठनों का विरोध, गौर विवि के हॉस्टल के वार्डन को हटाने की मांग, जलाया पुतला
सागर। होस्टल में गणपति स्थापित करने से मना करने पर डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थित हॉस्टल के वार्डन के विरोध में हिंदू संगठन और विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। वे यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंचे और प्रशासनिक भवन के सामने जमा हो गए। जहां हॉस्टल के वार्डन राजेश गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थी और संगठनों के पदाधिकारी कुलपति से मिलने के लिए अड़ गए। हंगामा बढ़ते देख गोपालगंज और सिविल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोका गया। लेकिन वह कुलपति से मिलने के लिए अड़े रहे और प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठ गए। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन और वार्डन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक जब कुलपति मिलने के लिए नहीं आई तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विरोध करते हुए वार्डन का पुतला जलाया। उन्होंने मामले में वार्डन राजेश गौतम को पद से हटाने और विश्वविद्यालय से निष्कासित करने की मांग की। दरअसल, विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गणेश स्थापना को लेकर विरोध मुखर हुआ है। स्थापना के दिन वार्डन ने हॉस्टल में गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं होने दी थी। जिसके बाद से विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।