खुरई को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड बैंक संचालन हेतु प्राप्त हुआ लाइसेंस
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में खुरई को एक और उपलब्धि मिली है। उपलब्धि में राष्ट्रीय स्तर से सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड बैंक के संचालन हेतु लाइसेंस दे दिया गया है। इसके पूर्व सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड स्टोरेज सेन्टर संचालित था, जिसमें ब्लड की आवश्यकता होने पर जिला चिकित्सालय सागर से ब्लड मंगाकर रक्त की कमी वाले मरीजों को चढ़ाया जाता था।
खुरई बीएमओ शेखर श्रीवास्तव ने बताया है कि ब्लड बैंक में उपयोग होने वाले आवश्यक मशीनरी व उपकरण भी उपलब्ध हो चुके हैं। ब्लड बैंक की यूनिट निर्माण एवं मशीनरी व आवश्यक उपकरणों की लागत लगभग सवा करोड़ रूपए है। इस यूनिट का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
सागर जिले में सिर्फ जिला चिकित्सालय सागर में ही ब्लड बैंक संचालित है। बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भी ब्लड बैंक संचालन हेतु विगत कई वर्षों से अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल खुरई में उक्त अनुमति मिलने से खुरई के क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सिविल अस्पताल खुरई में उक्त सेवा प्रारंभ होने के बाद मरीजों को समय पर पर्याप्त मात्रा में ब्लड की उपलब्धता बनी रहेगी।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, अनियमितताओं में कई दुकानें सील
- 17 / 09 : डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज
- 17 / 09 : कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : समय सीमा बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी
- 17 / 09 : पीएम मोदी ने धार से दी ‘पीएम मित्र पार्क’ की सौगात, बोले- “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”
- 17 / 09 : खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात ?
खुरई सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक संचालन हेतु प्राप्त हुआ लाइसेंस

KhabarKaAsar.com
Some Other News