MP: पिता ने बेटे की हत्या कर दी, बेटा साइकिल ख़रीदने की जिद कर रहा था पिता ने मारी कुल्हाड़ी

बंडा में पिता ने बेटे की हत्या कर दी, बेटा साइकिल ख़रीदने की जिद कर रहा था पिता ने मारी कुल्हाड़ी

सागर। पिता ने अपने ही 12 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। बेटा साइकिल लाने की जिद कर रहा था। लेकिन पिता के पास पैसे नहीं थे। इसी बात की गुस्सा में पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी मार दी। जिससे बेटे की मौत हो गई। यह हैरान कर देने वाला मामला बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी का हैं। वारदात की सूचना मिलते ही बंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटनाक्रम के बाद से आरोपी पिता फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यशवंत पुत्र निरपत लोधी उम्र 12 साल निवासी ग्राम कांटी सोमवार को अपने घर पर था। उसने घर में पिता निरपत से साइकिल लाने की जिद की। पिता ने पैसा नहीं होने की बात कही। लेकिन बेटा जिद करने लगा। इसी दौरान गुस्सा में आकर पिता ने बेटे यशवंत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से आई गंभीर चोट से बेटे यशवंत की मौत हो गई। घटनाक्रम सामने आते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिता निरपत घर से भाग गया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बंडा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारुकी ने बताया कि पिता ने कुल्हाड़ी मारकर बेटे की हत्या की है, मामले में आरोपी पिता निरपत के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top