जल के उपयोग और महत्व पर बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

जल के उपयोग और महत्व पर बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 1-15 सितंबर के बीच विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसमें स्वच्छता शपथ, परिसर में स्वच्छता अभियान,पोस्टर प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए । आज 8 सितंबर को एनएसएस यूनिट के द्वारा स्वच्छ गांव अभियान चलाया गया। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने रेली के माध्यम से पेयजल और स्वच्छता के प्रति पथरिया गांव में ग्रामीणों के मध्य जन जागरूकता अभियान संचालित किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ एवम् बच्चों को स्वच्छता और जल का महत्व के बारे में बताया गया। विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा आस-पास के खुले परिवेश में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया । इस तरह स्वच्छता अभियान मिल संचालित किया गया । साथ ही एनएसएस के सदस्यों के द्वारा पथरिया ग्राम में “खाली बाल्टी” यानी आधुनिक दौर में पानी की समस्या पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। जिसका उद्देश्य पानी का सम्मान, पानी का पुन: उपयोग, पानी का पुनर्चक्रण आदि विषयों पर चर्चा करना था.कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी दिनेश एवम् स्वच्छता विभाग के डॉ भूपेंद्र पटेल ने किया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवम् स्वयंसेवक सहभागिता कर रहे थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top