आयोग द्वारा बनाये गये स्वीप कैलेण्डर के अनुसार जिले में समस्त नोडल अधिकारी कार्यक्रमों का संचालन करें – कलेक्टर दीपक आर्य
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन पर स्वीप समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर, जनपद सीईओ, सीएमओ, बीएमओ, जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला खेल अधिकारी, स्वीप कोर्डिनेटर उपस्थित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बैठक में निर्देश दिये कि आयोग द्वारा बनाये गये स्वीप कैलेण्डर के अनुसार जिले में समस्त नोडल अधिकारी कार्यक्रमों का संचालन करें। प्रत्येक विधानसभा में प्रतिदिन स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाये। जिन मतदान केन्द्रों पर विगत विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ है, उसकी सूची बनाकर विशेष स्वीप गतिविधियां संचालित की जाये। जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने बैठक में कहा कि आयोग के स्वीप ऑब्जर्वर द्वारा जिले में भ्रमण किया जाएगा। अतः प्रत्येक कार्यक्रम का प्रतिवेदन एवं डाक्यूमेंटेशन कर फाईल तैयार रखे। स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि का है, जिससे प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के इस त्यौहार को बनाकर गर्व महसूस करें। जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने स्वीप के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आयोग वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस बनाने के साथ ही स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। स्वीप गतिविधियों के कुशल संचालन का ही परिणाम है कि जहां पहले 50 से 55 प्रतिशत मतदाता मतदान करते थे ,वही अब यह आंकड़ा 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बैठक में सभी को स्वीप कैलेण्डर की साप्ताहिक गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया।