कुँए में मिला था अज्ञात शव, जीजा-साले निकले कातिल
सागर। खैराना ग्राम में खेत के कुएं में अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं। साला मृतक के ग्राम का ही निवासी है। आरोपियों ने मृतक के साथ पहले शराब पी और फिर मारपीट कर उसे कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित पटैल और मृतक एक ही ग्राम के हैं।
खैराना ग्राम में खेत के कुएं में अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं। साला मृतक के ग्राम का ही निवासी है। आरोपियों ने मृतक के साथ पहले शराब पी और फिर मारपीट कर उसे कुएं में फेंक दिया।
मिली जानकारी अनुसार 8 अगस्त की सुबह खैराना ग्राम में अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने पीएम के बाद मर्ग कायम कर शव को स्थानीय श्मशान में दफना दिया। शाम को ही युवक की पहचान रेवाराम पिता तुलसीराम गौड़ 32 निवासी ग्राम चंदना थाना महाराजपुर हाल निवासी देवरी के रूप में की। जो कि पांच अगस्त से घर से गायब था और सात अगस्त को परिजन ने देवरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। 9 अगस्त को श्मशान मे दफन शव निकालकर परिजन को सौंप दिया। इस दौरान परिजन ने हत्या की आशंका भी जताई।
पुलिस ने विवेचना करते हुए काछी पिपरिया निवासी हल्ले पटैल, मृतक के साथी अंकित पटैल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने मामले के सुराग जमा किए तो दोनों टूट गए और दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।