केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की तिरंगा यात्रा में शामिल होने गए दो युवकों की दुर्घटना में मौत, अस्पताल के सामने शब रखकर लगाया चक्का जाम
सागर। देवरी कला। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा आयोजित बाइक तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार को देवरी से दमोह के लिए गए अपने घर बाइक से लौटते समय रात्रि में ग्राम परासिया के पास बेलढाना निवासी किशोरी पटेल एवं कौशल किशोर वार्ड निवासी गोविंद जाटव , दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों और बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने मिलकर अस्पताल के सामने पुराने नेशनल हाईवे 26 पर चक्का जाम शुरू कर दिया है। करीब 3 घंटे से चक्का जाम का सिलसिला जारी रखने के बाद घटना स्थल पर पहुंची तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया। और एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस मद से 50- 50 हजार रुपए की नगद राशि एवं नगर पालिका में मृतक गोविंद जाटव की पत्नी को नौकरी देने , एवं किशोरी पटेल के परिजनों को जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कर्मचारी मंडल 4 लाख रुपए की सहायता राशि आश्वासन देने के बाद चक्का समाप्त किया गया। चक्का जाम और हंगामा को काबू में करने के लिए देवरी महाराजपुर गौरझामर पुलिस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।