लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त आई, विधायक जैन की उपस्थित में पद्माकर सभागार में हुआ आयोजन
सागर। महाकवि पद्माकर सभागार में महिला बाल विकास द्वारा लाडली बहन योजना की तीसरी किश्त डालने का कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की वर्चुअल उपस्थिति में आयोजित किया गया। सागर में विधायक शैलेंद्र जैन जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मंचासीन अतिथियों में महापौर संगीता तिवारी मेघा दुबे आकृति जरिया रोमा
हसानी संगीता शैलेश जैन रामू ठेकेदार ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन ने कहा कि 10 तारीख हमारी बहनों के जीवन में बहुत महत्व रखती है प्रत्येक माह की 10 तारीख को हमारी बहनों के खाते में₹1000 की राशि आती है जो हमारी उन बहनों को आर्थिक रूप से संभल देती है जिनके परिवार में एकमात्र व्यक्ति कमाने वाला होता है। इस योजना ने मातृशक्ति को नई दिशा दी है उनमें नई ऊर्जा का संचार किया है और इससे मातृशक्ति के जीवन स्तर में उन्नयन हुआ है साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ी है। कार्यक्रम को महापौर संगीता तिवारी एवं ब्रजेश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया एवं आभार साधना खटीक ने व्यक्त किया।