होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

दुकान के ऊपर पलटा ट्राला एक महिला की मौत छ घायल,मंत्री भार्गव पहुंचे मौके पर

दुकान के ऊपर पलटा ट्राला एक महिला की मौत छ घायल,मंत्री भार्गव पहुंचे मौके पर साग़र। गढ़ाकोटा के ग्राम रोन में बाईक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

दुकान के ऊपर पलटा ट्राला एक महिला की मौत छ घायल,मंत्री भार्गव पहुंचे मौके पर

साग़र। गढ़ाकोटा के ग्राम रोन में बाईक को बचाने के प्रयास में ट्राला पेड़ से टकराकर दुकान के ऊपर पलट गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई है तथा छ लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे । घायलों को गोपाल जी बुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा ले जाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है ट्राला को जेसीबी की मदद से उठाया गया है तहसीलदार  ऋषि गौतम ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही लोक निर्माण मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री गोपाल भर का मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने तत्काल घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा और इसके लिए में लगातार डॉक्टर से सतत संपर्क में हूं। तहसीलदार श्री ऋषि गौतम ने बताया कि ट्राला क्रमांक आर जे 06 जीबी 5721 दमोह से सागर की तरफ जा रहा था।

RNVLive

तहसीलदार  गौतम ने बताया कि घटना में  सरोज रानी पति  मोहम्मद खान निवासी कुमरई की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हैं जिनका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है उन्होंने बताया कि घायलों में  राम सेवक,  राकेश , सकीना,  नाजबीन , नासिक, धर्मेंद्र सभी निवासी कुम्रई बताए गए हैं।

Total Visitors

6190078