स्मृति शौर्य यात्रा निकालने का उद्देश्य लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जगाना है : कपिल मलैया
सागर। विचार समिति राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए मोह्हला विकास योजना से जुड़े परिवारों, सहयोगी संस्थाओं, समाजसेवी व धार्मिक क्षेत्रों में संलग्न समितियों का एकत्रीकरण कर इस महापर्व को मनाने जा रही है जिसमें सुव्यवस्थित ध्वजारोहण की तैयारियों के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यों में संलग्न एवं भूतपूर्व सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाएगा साथ ही ध्वजारोहण स्थल या समीप के स्थल जैसे मंदिर या बगीचा प्रांगण में कल्पवृक्ष का रोपण भी किया जावेगा।
इसी तारतम्य में आज 10 अगस्त को स्मृति शौर्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 14 अगस्त तक निकाली जाएगी।
विचार समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय क्रांतिकारियों के जीवन को सभी लोगों के साथ साझा करना एवं सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना को जगाना है। आज यह यात्रा सागर शहर के तिलकगंज वार्ड से शुरू हुई और वर्णी कालोनी, नया बाजार, कटरा, छत्रसाल अखाड़ा, विजय टाकीज, नगर निगम, बाहुवली कालोनी, भगवानगंज, गुरूगोविंद सिंह वार्ड, तुलसी नगर वार्ड, आनंद वृद्धाश्रम, दुलीचंद मेमोरियल स्कूल, पगारा रोड से होते हुए अभिनव वाटिका पर समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के 125 स्थानों पर ध्वजारोहण आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक स्थान पर कम से कम 200 व्यक्ति ध्वजारोहण में शामिल होकर आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश भावना से जुड़कर हर्षोल्लास के साथ त्योहार की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाएंगे। इस प्रकार ध्वजारोहण में 25 हजार लोगों से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को मनाएंगे।
विचार समिति की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि जहां ध्वजारोहण की सामग्री नहीं होगी वहां समिति ध्वजारोहण की पूरी सामग्री उपलब्ध करवाएगी व समिति से जुड़े सहायक मंडल अन्य तैयारियों को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। 15 अगस्त को सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी फिर एक साथ ध्वजारोहण सुबह 8 बजे किया जाएगा। जिसमें जूम टेक्नालॉजी से सभी 125 स्थानों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने पूरे मुह्हले के साथ ध्वजारोहण समारोह मनाने का आव्हान किया और कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस को हम ऐसा मनाएंगे ताकि हमे यह महसूस हो कि हमें आज़ादी मिली है।
समिति मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने कहा कि ध्वजारोहण के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यों में संलग्न एवं भूतपूर्व सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति ने 17.5 कि.मी तिरंगा यात्रा निकाल कर विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। यह गर्व हमें तब महसूस होता है जब हम दूसरे शहरों में जाते है, वह लोग पूछते “क्या आप उसी सागर से है?”।