महापौर निवास पर प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री का हुआ स्वागत
सागर। गोपालगंज स्थित महापौर निवास पर महापौर संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने भा.ज.पा.के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया से सौजन्य भेंटकर उनका स्वागत कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं शहर विकास के विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, श्याम सुंदर शर्मा जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पार्षद श्रीमती संगीता जैन, पार्षद सूरज घोषी, सुधीर यादव, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।