सेवादल ने विश्व आदिवासी दिवस मूलनिवासियों के बीच पहुंच कर मनाया
सागर। विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस सेवादल आदिवासियों के बीच पहुंच कर उनका सम्मान कर इस पुनीत दिवस को मनाया।सेवादल परिवार ने आदिवासी पुरूषों को माला पहनाकर शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया।बच्चों को टाफियां बांटी।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने
पांचवी अनुसूची के प्रावधानों को लागू करने,पेसा कानून लागू करने,आदिवासियों को बांटना बंद करने एवं भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून को अविलंब वापस लेने की मांग के बारे में जागरूक किया और प्रदेश में आदिवासी भाई बहनों पर भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचार और शोषण पर उन्होंने अपनी चिंता भी व्यक्त की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि कला,जीवन शैली,वेशभूषा और सांस्कृतिक विविधताओं को अपने में संजोकर जल,जमीन,जंगल के संरक्षण में सदैव तल्लीन रहने वाले आदिवासी भाई बहनों के बीच पहुंच कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और हमारे नेता राहुल गांधी जी का कहना है आदिवासी ही इस देश के मालिक हैं।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने किया।कार्यक्रम में नितिन पचौरी,आनंद हैला,लल्ला यादव,अंकुर यादव,निक्की यादव,लखन गौड़,इंदर सिंह आदिवासी,हेमसिंह गौड़,भजन सिंह गौड़,मुरली गौड़,राजेश गौड़,औंकार गोंड,कमलाबाई,सुनीता निंगवाल आदि उपस्थित रहे।