छात्रों को निःशुल्क कोचिंग से मिलेगी अतिरिक्त शिक्षा- सरोज सिंह

छात्रों को निःशुल्क कोचिंग से मिलेगी अतिरिक्त शिक्षा- सरोज सिंह

मालथौन, बांदरी में निःशुल्क कोंचिग का शुभारंभ

सागर। बांदरी में प्राथमिक शाला नेतना, माध्यमिक शाला बांदरी के भवन उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया
खुरई। मंगलवार को जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में दो निःशुल्क कोचिंग सेंटर एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के भवनों के उन्नयन का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने कन्यापूजन के उपरांत मां सरस्वती का पूजन कर मार्ल्यापण किया।

जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष  सरोज सिंह ने बांदरी के शासकीय महाविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने बांदरी की माध्यमिक शाला भवन के उन्नयन कार्य एवं प्राथमिक शाला नेतना के भवन उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया।

निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री  भूपेन्द्र सिंह जी खुरई विस को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन पर लाना चाहते हैं। मंत्री श्री सिंह का सपना है कि खुरई विस को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाया जाए और विश्वविद्यालय, मेडीकल कालेज व इंजीनियरिंग कालेज जैसी संस्थान खुरई विस में शीघ्र खोले जाएं। निः शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है, आने वाले समय में शिक्षा के बिना विकास की कल्पना करना संभव नहीं है।

उन्होंने माध्यमिक शाला बांदरी व प्राथमिक शाला नेतना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार एवं मंत्री  भूपेन्द्र सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन के ऑडिटोरियम परिसर में निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री जी खुरई विस के विद्यार्थियों को शिक्षा की श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं इसलिए मालथौन एवं बांदरी में निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से खुरई में मेडीकल कॉलेज खोलने के लिए भूमि आरक्षित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के संकल्प अनुसार इन उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का लक्ष्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।

समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार और मंत्री श्री सिंह आपको शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आप सभी को बस अपना लक्ष्य तय करना है और परिश्रम से पीछे नहीं हटना है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top