संसद में राहुल गांधी ने कहा अडानी पर नहीं बोलूंगा, भाजपा नेता न डरे
लोकसभा। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, पिछली बार जब मैंने अडानी जी पर बोला था तो लोगों को दर्द हुआ था, मैं आज अडानी पर नहीं बोलने जा रहा,
LIVE: Address to the Parliament | No Confidence Motion https://t.co/1FBUqftwJ9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2023
इसलिए बीजेपी नेताओं को घबराने की जरुरत नहीं है, मैं आज दिमाग से नहीं दिल से बोलने जा रहा हूं, पंरतु एक दो गोल जरूर मारूंगा। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का भी ज्रिक किया, उन्होंने बताया कैसे उन्हें इतना किलो मीटर चलने का साहस मिला, उन्हें कहा मेरी यात्रा ने हर वर्ग को एक साथ जोड़ो, उन्हें भाजपा पर किसानों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए।