भांजे ने उतारा मामा को मौत के घाट : शराब पीते समय हुआ था विवाद।
सागर। बंडा में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की हत्या उसके ही भांजे ने की थी। शराब पीते समय दोनों के बीच गालियां देने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से गुस्साए भांजे ने पत्थर से सिर कुचलकर मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को बंडा में ईदगाह मैदान की बाउंड्री के पीछे कब्रिस्तान के पास एक से दो दिन पुराना युवक का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान मृतक के सिर पर चोटों के निशान मिले थे। इससे स्पष्ट हुआ कि मृतक सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई है। की जांच में मृतक की पहचान सोहिल पुत्र नूर खां निवासी वार्ड क्रमांक-4 बंडा के रूप में हुई। शुक्रवार से गायब मृतक सोहिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने शनिवार को थाने में दर्ज कराई थी। शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। वहीं फरियादी इस्माइल खां की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस टीम हत्या का कारण और आरोपी की पड़ताल में जुटी ।
पूछताछ में कबूला हत्या का जुर्म इसी दौरान पता चला कि मृतक के साथ ही उसका भांजा सोहिल पुत्र नसीब खां भी दो दिनों से गायब है। संदेह होने पर पुलिस ने भांजे सोहिल की तलाश शुरू की। अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इसी बीच सोहिल की लोकेशन गढ़ाकोटा में मिली। जिस पर पुलिस टीम तुरंत गढ़ाकोटा पहुंची और भांजे सोहिल को हिरासत में ले लिया। उसे पकड़कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ बताया कि घटना दिनांक को शराब पीते समय मृतक ने मां, बहन की गंदी-गंदी गाली दी थी। गालियों से गुस्सा होकर पत्थर से सिर कुचलकर मृतक सोहिल खां की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी सोहिल पुत्र नसीब खां उर्फ मल्कू खां उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई टीम में बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी, एसआई अरविन्द्र सिंह, प्र.आर. आन्नद तिवारी, वीर विक्रम सिंह, लक्ष्मीनारायण, आरक्षक राजमणि खटीक, विनोद, सतीशराज, दुर्गेश सोनी, जितेन्द्र प्यासी, खिलान, भारत सिंह, चालक सोनू, साइबर सेल से सौरभ आदि शामिल थे।