सागर में गदर -2 मूवी देखने गए युवक की मौत

सागर में गदर – 2 मूवी देखने गए युवक की मौत

सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में स्थित प्लेटिना प्लाजा टॉकीज में गदर 2 मूवी देखने गया युवक टॉकीज की बालकनी से गिर गया। घटना में गंभीर घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम रतौना निवासी मोहन पुत्र बैजनाथ यादव उम्र 31 साल रविवार को अपने दोस्तों के साथ मकरोनिया क्षेत्र स्थित प्लेटिना प्लाजा टॉकीज में गदर 2 मूवी देखने गया था। मूवी के दौरान वह टॉकीज की बालकनी से गिर गया। घटना में मोहन गंभीर घायल हुआ। जिसे उसके दोस्तों ने सागर के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वाले मकरोनिया क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में घायल को इलाज के लिए लेकर पहुंचे।जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मोहन की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। मृतक टॉकीज की बालकनी के कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top