तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा को लेकर बृहद बैठक संपन्न
सागर। तुलसी फाउंडेशन सागर के तत्वाधान में 11 अगस्त को निकलने वाली विशाल कावड़ यात्रा की तैयारियों को पूर्ण करने की दृष्टि से आज बड़ा बाजार स्थित बीएस जैन धर्मशाला मैं बृहद बैठक संपन्न हुई बैठक मैं विचार रखते हुए कावड़ यात्रा के संयोजक हरिराम सिंह ठाकुर ने कहा कि कावड़ यात्रा को भव्यता देने के लिए समस्त धर्म प्रेमी बंधु धर्म एवं सनातन ध्वज पताका को आगे बढ़ाने के लिए कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें
कावड़ यात्रा की अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में विस्तृत से जानकारी दी कावड़ यात्रा के शब्द समन्वयक रामअवतार पांडे शिव शंकर मिश्रा पप्पू गुप्ता नरेंद्र चौबे लक्ष्मण सिंह ने कहां की कावड़ यात्रा का संकल्प पूरे सागर के लोगों का संकल्प सभी धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा में शामिल होकर यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाएं बैठक में संतोष साहू कमलेश सोनी बसंत चौरसिया कैलाश चौरसिया पप्पु तिवारी प्रहलाद रैकवार वीरेंद्र सिंह राजपूत शैलेंद्र साहू राहुल वैद्य गजानंद कटारे सुदामा खटीक कुलदीप खटीक मुकेश साहूआशीष सोनी गोपाल प्रजापति सोमेश जड़िया सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए समस्त धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आह्वान किया बैठक का संचालन कावड़ यात्रा के सह संयोजक अनिल दुबे ने एवं आभार संतोष साहू बालाजी एवं बसंत चौरसिया जी ने व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रूप से बृजमोहन पाठक जुगल किशोर पचौरी उमाशंकर रैकवार रज्जू साहू प्रदीप दुबे पवन गौतम लोकेश दीक्षित दिलीप बाबू अनिल सैनी मुकेश साहू विजय तिवारी विजय पाठक गिरिशकांत तिवारी मोहित दुबे पुष्पेंद्र यादव बबलू उपाध्याय सुरेंद्र तिवारी बाटू दुबे राजकुमार सेन हिमांशु कटारे प्रेम नारायण रावत मुकेश नायक सोमू दुबे प्रदीप तिवारी राम दुबे संजय रावत राहुल समेले बृजमोहन पाठक जुगल पचौरी सुरेंद्र रिछारिया पवन गौतम सुमंत ठाकुर राजा राजपूत मोहित साहू श्यामसुंदर साहू उमेश जरिया सुरेंद्र तिवारी प्रभात मिश्रा छोटे बोहरे सोनू उपाध्याय रोहित सोनी हरीश सोनी आशीष सोनी विकास राजपूत नरेंद्र पाराशर सत्येंद्र साहू सचिन साहू साहू अनिल सैनी शुभम चंदेल उमाशंकर रैकवार उपेंद्र सेठ कुलदीप ठाकुर प्रताप घोसी राजू ताम्रकार मोहन अग्रवाल मनीष अग्रवाल मनीष नेमा नारायण सेन गोकुल प्रजापति रोहित अहिरवार दीपक कोष्टि शैलेंद्र चौरसिया रामकुमार बोहरे सोनू बोहरे सहित सैकड़ों की संखया में धर्म प्रेमी बंधु जन उपस्थित थे