सागर विधानसभा क्षेत्र की संत रविदास मंदिर निर्माण हेतु समरसता यात्रा का चौथे दिन काकागंज पंतनगर एवं सूबेदार वार्ड में पहुंची।

सागर विधानसभा क्षेत्र की संत रविदास मंदिर निर्माण हेतु समरसता यात्रा का चौथे दिन काकागंज पंतनगर एवं सूबेदार वार्ड में पहुंची।

सागर। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु सागर विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा चौथे दिन काकागंज,पंतनगर एवं सूबेदार वार्ड में पहुंची, जहां संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चित्र एवं चरण पादुका का पूजन एवं आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में यात्रा तीनो वार्डो में पहुंची जहां लोगों ने बड़े ही धार्मिक एवं आत्मीय भाव से चरण पादुका का पूजन किया इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने लोगों को आमंत्रण पत्र देकर 12 अगस्त को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर के शिलान्यास हेतु पधार रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ढाना स्थित हवाई पट्टी पर कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया। यात्रा के समापन अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हर वार्ड में इस यात्रा के माध्यम से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका लेकर जा रहे हैं यहां बड़ी संख्या में लोग बड़े उत्साह से इस यात्रा का स्वागत कर रहे हैं चरण पादुका ओं का पूजन कर रहे हैं और हमारी यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं यह भाव दर्शाता है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर को संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु चुना है और 100 करोड़ों करोड़ रुपए कि जो राशि दी है इससे हमारे सभी अनुसूचित जाति वर्ग के भाई बहनों में बहुत ही उत्साह का भाव है और वह बड़े ही आत्मीय रूप से इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और मुझे विश्वास है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी इस पर मंदिर के शिलान्यास हेतु पधार रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में हमारे इस वर्ग के लोग सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे

कल दिनांक 9 अगस्त की यात्रा अंबेडकर वार्ड में पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे माननीय विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी के कार्यालय से यात्रा प्रारंभ होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ गुरैया,प्रतिभा चौबे,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,नीरज गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी कृष्ण कुमार पटेल, मलखान अहिरवार,धर्मेंद्र रजक,नरेंद्र अहिरवार,अर्पित अहिरवार,गगन साहू,प्रभु दयाल साहू,टिंकू राय,धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक,टीकाराम साहू, भरत रजक,शैलेंद्र नामदेव,राजू घोसी,अमित नामदेव,नितिन सोनी,कुलदीप खटीक,दीपक जैन,द्वारका भट्ट,अर्पित अहिरवार,अमरदीप वाल्मीकि,राहुल नामदेव,मनोरमा उपाध्याय,चक्रेश अहिरवार,अरमान सिद्दीकी,घनश्याम पटेल,रिंकू नामदेव,जय सोनी,भगवानदास अहिरवार,गरीबदास जाटव,अरविंद चौधरी,कल्याण सिंह अहिरवार,राजेश कुशवाहा, राहुल पड़ेले, सौमित सोनी,राहुल वैद्य उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top