खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, 5 रूपये में बेंच रहे थे नमक के पैकेट,राशन दुकान निलंबित 

खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, 5 रूपये में बेंच रहे थे नमक के पैकेट,राशन दुकान निलंबित 

भोपाल। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों के साथ किया जाता है दुर्व्यवहार और उनको समय पर उचित राशन भी नहीं दिया जा रहा है। एक रुपये में मिलने वाली नमक की थैली को पांच रुपये में दिया जाता है। जब जिला खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को शहर की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया तो यह लापरवाही सामने आई है। जहां एक दुकान संचालक द्वारा मनमानी राशि हितग्राहियों से ली जा रही थी और राशन देने के दौरान उनसे बदतमीजी भी की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान अमले द्वारा बुधवार को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तात्या टोपे प्राथमिक सहकारी उप भंडार द्वारा ई छह अरेरा कालोनी में संचालित राशन दुकान की जांच गई। यहां पर विक्रेता मुकीम चांद द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जा रही थी और एक रुपये में दिए जाने वाले नमक पैकेट के बदले में पांच रुपये वसूले जा रहे थे।साथ ही हितग्राहियों से भी विक्रेता द्वारा अनुचित व्यवहार किया जा रहा था।

इसी वजह से उक्त दुकान को निलंबित करते हुए जनता कालोनी ई छह स्थित रेणु महिला भंडार में संलग्न किया गया है।वहीं राजश्री वर्धमान भंडार की राशन दुकान को श्यामनगर की दुकान में संलग्न किया है। मीना मालाकार ने बताया कि उक्त दुकानों से संलग्न उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार इन दुकानों के अलावा जिले की किसी भी राशन दुकान से पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

पीडीएस उपभोक्ताओं को एनएफएसए के तहत अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार 21 किलो चावल, 14 किलो गेहूं, प्राथमिकता परिवारों को पांच किलोग्राम प्रति सदस्य निश्शुल्क खाद्यान्न तीन किलो चावल, दो किलो गेहूं दिया जाता है। वहीं अंत्योदय परिवारों को एक किलो शक्कर प्रति परिवार 20 रुपये प्रति किलो और सभी पात्र परिवारों को प्रति परिवार को एक किलो नमक का पैकेट एक रुपये में दिया जाता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top