5 हजार लोग दौडेंगे, टीशर्ट सर्टिफिकेट और इलेक्ट्रॉनिक चिप होगी उपलब्ध 

जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन 3 सितंबर को

5 हजार लोग दौडेंगे, टीशर्ट सर्टिफिकेट और इलेक्ट्रॉनिक चिप होगी उपलब्ध 

सागर। मेकसोल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सागर शहर में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। आयोजन को लेकर आयोजक जय सिंह पवार एवं सुमीती पवार ने बताया कि अब तक सागर शहर जिस लेवल पर मैराथन हुई है यह मैराथन उससे बिल्कुल अलग है मैराथन का आयोजन करने के पीछे सागर के लोगों के अंदर स्वास्थ्य पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता और शहर को स्मार्ट सिटी की तरह लोगों को स्मार्ट बनाना है। किसी भी शहर के विकास और बदलाव के लिए वहां रहने बालों की सोच बहुत मायने रखती है। इस तरह के आयोजन शहर में बदलाव लाने का कार्य करते हैं। नगर में जिला स्तरीय मैराथन का यह प्रथम वर्ष का आयोजन है जिसमे लगभग 5000 प्रतिभागी को जोडना हमारा लक्ष्य है जिसके लिए रेडियो पार्टनर 91.2 एफएम व मीडिया संस्थाएं सहयोगी हैं।

वेन्यू पार्टनर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि, मैराथन दिनांक 03/09/23 को समय सुबह 6:00 बजे के लगभग सिटी स्टेडियम से शुरू होकर बस स्टैंड के रास्ते से चैतन्य हॉस्पिटल, संजय ड्राइव, बीड़ी अस्पताल से तहसील, कालीचरण चौक, सिविल लाइन से होते हुए पुनः सिटी स्टेडियम में लगभग 2 समापन होना जहां प्रतिभागियों को टी-शर्ट , टाइमिंग चिप , बिब, मेडल, ई -प्रमाण पत्र व नाश्ता देकर सम्मानित किया जायेगा। तथा महिला व पुरुष वर्ग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top