कलेक्टर दीपक आर्य बोले , जेपी प्लांट से प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाया जाएगा शिविर

जेपी प्लांट से प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं के

निराकरण के लिए लगाया जाएगा शिविर– कलेक्टर श्री आर्य

सभी ग्रामवासी कानून व्यवस्था बनाने में करें सहयोग- पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी

सागर / बीना : जेपी थर्मल पावर प्लांट बीना आगासोद से प्रभावित सभी ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर  दीपक आर्य ने बीना आगासोद में स्थित जेपी पावर प्लांट के प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर  दीपक आर्य ने आज बीना आगासोद पहुंचकर जेपी प्लांट से प्रभावित ग्राम वासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं के संबंध में मंगलवार 20 जून को ग्राम पंचायत भवन सर्चौकी में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जेपी पावर प्लांट के अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, बीना तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद होकर आप लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।

कलेक्टर श्री  आर्य ने कहा कि जेपी प्लांट में प्रभावित समस्त ग्रामों के ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्थापन के समय जो अनुबंध हुआ था। उसी अनुबंध के तहत संबंधित ग्रामवासियों को लाभ प्रदान करें। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखें आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top