शासकीय अस्पतालों में डिलीवरी के लिए जागरूकता अभियान चलाएं
सागर। प्राइवेट अस्पतालों के बढ़ते प्रचलन और महिलाओ की डिलिवरी( प्रसूति ) निजी अस्पतालों में अधिक होने का प्रचलन बढ़ गया है जबकि सरकारी अस्पतालों में भरपूर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है बस जरूरत है जागरूकता छेड़ने की इसी कड़ी में
सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कराने के लिए संभाग में जागरूकता अभियान चलाएं एवं मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य संचालक स्वास्थ डॉ. नीना गिडायन, डॉ. सुशीला यादव सहित डॉक्टर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सागर संभाग में मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए सभी डॉक्टर हर संभव प्रयास करें जिससे कि गर्भवती माताओं को प्रसव के दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का प्रारंभ से लेकर प्रसव के अंत तक समस्त प्रकार की जांच की जावे एवं समय-समय पर उनका परीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में मातृ मृत्यु दर कम से कम हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं दाईयो से गर्भवती माताओं की जानकारी लगातार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का वैक्सीनेशन भी समय-समय पर हो एवं उसका रिकार्ड संधारित करें।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं को यह जागरूक करें कि अधिक से अधिक शासकीय अस्पतालों में ही प्रसव कराएं। उन्होंने कहा कि घर पर होने वाली डिलीवरी से अनेक नुकसान होते हैं सभी डॉक्टर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता यह प्रयास करें कि सरकारी अस्पतालों में ही डिलीवरी हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं को शासकीय अस्पतालों तक ले जाने के लिए जननी सुरक्षा एंबुलेंस समय पर पहुंचे इसकी विशेष व्यवस्था की जावे।
उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती माताओं की जानकारी अनमोल पोर्टल पर दर्ज करें एवं उनकी गर्भकाल के समय चार बार जांच हुई है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग की जावे। इस अवसर पर डॉक्टर जागृति नायर, डॉ. निधि मिश्रा, जितेंद्र सिंह, एस.एस. ठाकुर, भरत अहिरवार, कपिल चौबे, अरुण प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।