फिर हुई सूने मकान में चोरी, लेपटॉप नकदी जेबरात ले उड़े चोर

सागर। शहर में चोरियों के सिलसिले थमने का नाम नही ले रहे हैं, बीते दिन बहेरिया के दद्दा धाम में हथियारों से लैस 5,6 चोरो ने एक घर में लाखों के जेबरात नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

ताजा मामले में थाना मोतीनगर अन्तर्गत भाग्योदय हॉस्पिटल के पीछे अशोका गार्डन कॉलोनी के नजदीक रहने वाले प्रशांत जैन के सूने घर में कल रात को चोरों ने धावा बोल दिया, 3 लैपटॉप सहित लाखो का सोना नकदी ले उड़े चोर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना जारी की, मामला कल रात्रि का बताया जाता है परिवार के लोग अभी सदमे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top