जिले में तीन सौ से अधिक स्थानों पर लगाए गए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाग-2 के शिविर
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किए जा रहे हैं जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर
सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाग-2 के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त विकासखंडों में 300 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए है, जिनमें हितग्राहियों के आवेदन लिए गए और उनका निराकरण किया गया।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर आज सागर जिले की 11 विकासखंडों में 300 से अधिक स्थानों पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भाग-2 के शिविर लगाए गए। जिनमें सैकड़ों की संख्या में हितग्राहियों के आवेदन लिए गए और उनका निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत जिले के समस्त विकासखंडों में शिविर लगाए जा रहे है। अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सागर एवं जैसीनगर अनुविभाग के विभिन्न ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया एवं आवेदन लेकर उनका निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी बीना देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीना विकासखंड के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरपालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, उन्होंने बताया कि बीना अनुभाग में विधायक श्री महेश राय ने विभिन्न शहरों में पहुंचकर हितग्राहियों से चर्चा की और उनके आवेदन लेकर निराकरण कराया गया।
इसी प्रकार देवरी, केसली, विकासखंड रहली, विकासखंड, मालथोन विकासखंड, खुरई विकासखंड, राहतगढ़ विकासखंड एवं बंडा, शाहगढ़ विकासखंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान भाग 2 के तहत शिविरो का आयोजन किया गया और पात्र हितग्राहियों को उनके आवेदनों का निराकरण कराया गया। समस्त शहरों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।