मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों से बंधाई राखी, बहनों ने ली सेल्फी
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज सागर प्रवास के दौरान लाड़ली बहनों द्वारा उनका स्वागत – सम्मान किया गया। श्री चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह ₹1000 देने की घोषणा से अति उत्साहित बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी एवं उनके साथ सेल्फी ली ।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, गौरव सिरोठिया,कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में बहनें मौजूद थी।
इस अवसर पर बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद दिया एवं दोनों हाथों में बड़ी-बड़ी राखी बांधकर उनका सम्मान किया। बहनों ने इस अवसर पर अपने अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सेल्फी भी ली।