होली पर खुरई में शराब बिक्री का वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी बोले पुलिस से पूछो
खुरई। बुधवार को शराब दुकान से दिन में जमकर शराब बेची गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं इसमें लोग शराब दुकान की शटर के नीचे से शराब की बोतलें बेच रहे हैं। दुकान के बाहर एक कर्मचारी रुपए ले रहा है। यह वीडियो खुरई नगर के सागर नाका पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का है।
इस संबंध में आबकारी अधिकारी से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि आप इसकी जानकारी पुलिस से लो मैंने दुकान सील की थी, इसके बाद शराब कैसे बिक रही है। इसकी जानकारी मुझे नहीं हैं। मैं अभी मालथौन में हूं आकार देखता हूं। वहीँ सूत्र बताते हैं स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह सारा गोरखधंधा चल रहा है जहाँ सारे नियम ताक पर रख शराब की दुकान की सील तोड़कर धड़ल्ले से शराब बिक्री की गई।
जहा ब्लैक में 20-30 रुपए तक ज्यादा ले रहे शराब पर ठेकेदार होली सहित अन्य राष्ट्रीय पर्वों पर शराब दुकानें बंद रहती हैं। एक दिन पहले आबकारी विभाग की टीम दुकान को सील करती है। इसके बावजूद शराब बिक रही है जो कि शराब की बोतल की कीमत भी 20 से 30 रुपए ज्यादा है।