तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर गए
सागर। देवरी कला। अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर गए।
देवरी तहसीलदार संजय दुबे एव नायब तहसीलदार ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम देवरी को दिया ,ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि समस्त राजस्व अधिकारियों की मांग है कि अधिकारियों की पदोन्नति एवं नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाना एवं राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेकों निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किए हैं वर्तमान में संघ द्वारा पुनः उपरोक्त मांगों का ज्ञापन 14/झ/2023 दिनांक 28-2-2023 के माध्यम से शासन के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया गया है लेकिन शासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया जिसे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश हैं प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 20-3-2023 सोमवार से
दिनांक 22-03-2023 बुधवार तक तीन दिवस के लिए सामूहिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्य प्रशासकीय कार्यपालक न्यायालयीन से विरत रहेंगे इस दौरान सभी अधिकारी अपने डोंगल और शासकीय वाहन का भी उपयोग नहीं करेंगे। तहसीलदार संजय दुबे नायब तहसीलदार ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया ।
खबर का असर के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट