सागर। होली के अगले दिन पुलिस की हुई जमकर होली, गौरतलब है जिले में होली पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया इसके बाद अगले दिन पुलिस विभाग ने सागर पुलिस लाइन में जमकर होली खेली इस दौरान डी जे और ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस हुआ और अबीर गुलाल और फूलों की होली में पुलिस भी सराबोर नजर आई है। कुछ ऐसा ही नजारा सागर की पुलिस लाइन में नजर आया।
जिले भर के समस्त पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर जमकर होली खेली। सागर जोन आईजी अनुराग और डीआईजी/एसपी तरुण नायक ने ढोल बजाया और समस्त अधिकारियो और कर्मचारियों ने जमकर धूम मचाई इसमें पुलिस के जवानों के साथ आईजी, डीआईजी और एसपी भी डीजे पर जमकर नाचे। कहीं पिचकारी से रंगों में रंगा तो कहीं अबीर गुलाल से साथियों के साथ मिलकर धूम मचाई।