20 वां सामूहिक कन्या विवाह समारोह, 2100 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मार्च को गढ़ाकोटा पहुचेंगे, सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री
सागर। मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान आज 11 मार्च को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेगे। यहां वे सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3.40 बजे गढ़ाकोटा से हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा रहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ाकोटा के रहस मेला मैदान पर 20 वां सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में 2100 वर-वधु दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव का 21000 कन्याओं का विवाह संम्पन्न कराने का पूरा संकल्प होने जा रहा है।
समारोह के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कन्या विवाह समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों के आगमन के मदेदनजर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियां का निरीक्षण किया। उन्होंने हैलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया।
लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी गढ़ाकोटा में कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगे
नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह गढ़ाकोटा में कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगे
मंत्री श्री भार्गव ने कहा 21000 कन्याओं के विवाह का संकल्प हुआ पूरा 2001 का संकल्प 2023 में पूरा कर में अभिभूत हूँ।