लाइट फाल्ट का अंदेशा और झगड़ा फिर हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
सागर। लाइट के विवाद में युवक की हत्या कर आरोपियों ने युवक के सीने में धारधार हथियार मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मामला केसली थाना अंतर्गत के ग्राम मेढ़की खुशीपुरा का जहा हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की और हत्या का प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
एसडीओपो पूजा शर्मा ने बताया- फरियादी पूरन अहिरवार ने बताया है कि गांव में गोविंद बंसल के घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा है जहां से हमारे घरों की लाइट डली है। गोविंद ट्रांसफार्मर से लाइट फाल्ट कर देता है। जिससे हमारी लाइट नहीं चली जाती हैं। रात करीब 8 बजे की बात है। हमारे मोहल्ले की लाइट चली गई थी। तभी आशीष पुत्र दलू अहिरवार उम्र 25 साल निवासी मेढ़की खुशीपुरा घर आया। उसने लाइट बंद देखी तो वह भड़क उठा और गोविंद के घर उलाहना देने गया। कहा कि तुमने लाइट फाल्ट क्यों कर दी इसी बात पर से गोविंद बंसल और उसके परिवार के लोगों ने गालीगलौज शुरू कर दी गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि बंसल परिवार के लोग आशीष के साथ लाठियों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों में से किसी एक ने आशीष के सीने में धारदार हथियार घोंप दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश देकर आरोपी गोविंद बंसल, बब्लू बंसल, उत्तम बंसल समेत 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए गांव में गौरझामर, देवरी और केसली थाना की पुलिस तैनात की गई। एसडीओपी ने थाना प्रभारियों के साथ गांव पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।