आकाशीय बिजली गिरने से मौत
सागर। जैसीनगर में ग्राम हड़ा में खेत पर मजदूर सरवन पटेल उम्र 40 साल और रामप्रसाद पटेल उम्र 55 साल मसूर फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली खेत पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से सरमन, रामप्रसाद गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां सरवन पटेल को मृत घोषित कर दिया। घायल रामप्रसाद को एंबुलेंस से सागर रेफर कर दिया।
जिले के देवरी में भी शुक्रवार को एक बुजुर्ग की आकाशीय बिजली गिरने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके ससुर गुलाब सिंह दांगी 65 साल निवासी ग्राम नैनविलास तहसील बेगमगंज जिला रायसेन से देवरी आए हुए थे। वह देवरी से मोटरसाइकिल से ग्राम जेतपुर जा रहे थे।
जहां रास्ते में रहली रोड पर ग्राम मानेगांव के पास सिद्धबाबा घाटी पर बूंदाबांदी होने लगी तो वह बारिश से बचने मोटरसाइकिल रोककर पास में बने मकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से गुलाब सिंह झुलस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत अवस्था में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां शाम होने के कारण उनका पीएम नहीं हो सका है।