डीडीओ अपना पासवर्ड किसी से शेयर न करें-कोषालय अधिकारी जैन

डीडीओ अपना पासवर्ड किसी से शेयर न करें
सागर। जिला वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दीपक जैन ने जिले के सभी आहारण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) से कहा है कि अपना आई.एफ. एम.आई.एस. से संबंधित पासवर्ड किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारी से शेयर न करें।
श्री दीपक जैन ने बताया कि कोषालय में वर्तमान में देयक पूर्णतः ऑनलाईन प्राप्त कर पारित किये जा रहे हैं। कुछ कोषालयों में आहरण संवितरण कार्यालय द्वारा पुर्नभुगतान कर अनियमित आहरण की सूचना प्राप्त हुई है। आहरण संवितरण अधिकारी साथ ही ई-साईन प्रक्रिया के तहत व्ज्च् / ज्व्ज्च् भी अन्य किसी अधिकारी, कर्मचारी से शेयर न करे। कोषालय में डी. डी. ओ. द्वारा अपने लॉग इन से ऑनलाईन देयक प्रस्तुत करने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित आहरण सवितरण अधिकारी का माना जावेगा। किसी भी प्रकार का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में ही किया जावे ताकि अनियमित आहरण बाधित किया जा सके।
सागर। जिला वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन ने जिले के सभी आहारण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) से कहा है कि अपना आई.एफ. एम.आई.एस. से संबंधित पासवर्ड किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारी से शेयर न करें।
दीपक जैन ने बताया कि कोषालय में वर्तमान में देयक पूर्णतः ऑनलाईन प्राप्त कर पारित किये जा रहे हैं। कुछ कोषालयों में आहरण संवितरण कार्यालय द्वारा पुर्नभुगतान कर अनियमित आहरण की सूचना प्राप्त हुई है। आहरण संवितरण अधिकारी साथ ही ई-साईन प्रक्रिया के तहत व्ज्च् / ज्व्ज्च् भी अन्य किसी अधिकारी, कर्मचारी से शेयर न करे। कोषालय में डी. डी. ओ. द्वारा अपने लॉग इन से ऑनलाईन देयक प्रस्तुत करने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित आहरण सवितरण अधिकारी का माना जावेगा। किसी भी प्रकार का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में ही किया जावे ताकि अनियमित आहरण बाधित किया जा सके।

Scroll to Top