सागर नगर निगम का टेक्स बकाया हैं तो आपके वार्ड में पिटेगा ढिंढोरा, होगी कुर्की की कार्यवाई

नगर निगम के कर जमा न करने वाले के नामों की वार्ड वार कराई जा रही मुनादी, इसके बाद होगी कुर्की की कार्यवाई

सागर। कहीं आप पर निगम का कोई कर बकाया तो नहीं है अगर हैं तो उसे तुरंत निगम कार्यालय जाकर जमा कर दें अन्यथा आपके वार्ड में मुनादी कराकर आपका नाम और बकाया राशि का अनाउंसमेंट कराया जाएगा और चेतावनी के बावजूद अगर आपने कर जमा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी , इसलिए किसी कार्रवाई से बचने के लिए आप बकाया निगम करो को तुरंत जमा करें और किसी भी वैधानिक कार्रवाई किए जाने से बचें।
आपको बता दें कि नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार निगम के बकाया करों की शत-प्रतिशत वसूली हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए निगम के बकाया राजस्व कर, जलकर, दुकान किराया और दुकानों की बकाया प्रीमियम राशि सहित अन्य निगम के जो कर नागरिकों ने जमा नहीं किए हैं और ना ही उनको जमा करने में रुचि ले रहे हैं जिससे बकाया निगम करो की वसूली साल दर साल बढ़ती जा रही है जिससे निगम द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निगम द्वारा बकाया करों को जमा करने हेतु निगम कर संग्राहक द्वारा बकायादारों के घरघर जाकर करो को जमा करने का अनुरोध किया जाता है उन्हें नोटिस भी दिए गए , कि वह बकाया करों का भुगतान षीघ्र करें अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसके बावजूद बकाया करदाताओं द्वारा कर जमा ना करने पर उन्हें कर जमा करने हेतु अंतिम नोटिस दिए गये और बकाया करदाताओं के नाम समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक किए गए इसके पश्चात वार्ड में मुनादी कराकर बकायादारों को हिदायत भी दी जा रही है कि अगर वह कर जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड वार कराई जा रही मुनादी– वार्ड के बकाया करदाताओं के नामो की वार्ड वार मुनादी कराई जा रही है जिसमें अभी तक नगर इंदिरा नगर, गौरनगर, सिविल लाइन, गोपालगंज, वृंदावन वार्ड, शास्त्री वार्ड, संत रविदास वार्ड, जवाहरगंज, कटरा, संतकवरराम वार्ड सहित अन्य वार्ड में रहने वाले बकायादारों के नामो की मुनादी कराई जा चुकी है शेष वार्डो में मुनादी कराने का क्रम जारी है।
अवकाश के दिनों में भी खुल रहे केस काउंटर, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार मार्च माह के अवकाश के दिनों में निगम कार्यालय में बकाया करों को जमा करने हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से केस-काउंटर खोले जा रहे हैं ताकि नागरिक अवकाश के दिनों में भी बकाया करों को जमा कर सकें।
बकाया करों को समय पर जमा न करने से प्रभावित होते है विकास कार्य:- बकाया निगम करो को समय पर जमा ना करने के कारण नगर में होने वाले विकास कार्य प्रभावित होते हैं और उसका असर नागरिकों की मूलभूत सेवाओं पर पड़ता है जिनको कराने के लिए निगम को राशि की आवश्यकता होती है और यह राशि इन्हीं करो के माध्यम से निगम को प्राप्त होती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top